State News (राज्य कृषि समाचार)

इंदौर में भाकिसं का अनिश्चितकालीन धरना जारी

Share

01 जून 2023, इंदौर: इंदौर में भाकिसं का अनिश्चितकालीन धरना जारी – भारतीय किसान संघ, जिला इंदौर द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर इंदौर छावनी मंडी में बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। आज दूसरे दिन भी धरना जारी है। किसान संघ ने सभी मांगों का समाधान चाहा है।

भाकिसं  के जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र चौधरी ने कृषक जगत को बताया कि संघ द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु यह अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। कलेक्टर इंदौर को सम्बोधित ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की गई है , जिसमें महू की अवैध सब्जी मंडी को डोंगरगांव स्थानांतरित करने ,छावनी मंडी में नीलामी के बाद व्यापारियों द्वारा तौल के समय मुकरने, मंडियों में किसानों से अवैध आढ़त और हम्माली की वसूली करने के अलावा सिमरोल, आम्बाचंदन , पलासिया और सांवेर सोसायटियों में हुए घोटालों की शिकायत कर 8  महीने पहले दिए धरने  के बावजूद समाधान नहीं हुआ है।  ईओडब्ल्यू द्वारा जाँच का आश्वासन ही दिया जा रहा है। इस कारण   किसानों को केसीसी और खाद का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले के कुछ गांवों में  व्यापारियों द्वारा कोरोना काल में किसानों के खेत से खरीदे गए आलू -प्याज़ का भुगतान नहीं करने और चोइथराम मंडी में मानसिंह सेंधव कम्पनी द्वारा भी किसानों को आलू -प्याज़ का भुगतान लंबित रहने जैसी  मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। अधिकारी हर बार आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करवा देते हैं , लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं , इससे किसानों में रोष और प्रशासन के प्रति अविश्वास पैदा होता है। सरकार , किसानों की सभी मांगों का तुरंत समाधान करे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements