राज्य कृषि समाचार (State News)

बी.टी. कपास हाईब्रीड्स का मूल्य निर्धारित

29 मई 2023, रतलाम: बी.टी. कपास हाईब्रीड्स का मूल्य निर्धारित – जिले में निकट भविष्य में कपास के बीज का क्रय-विक्रय होना है। बी.टी. के विक्रय की परमिशन जारी की जाकर बी.टी. कपास संकर बीज पैकेट बीजी1 का अधिकतम विक्रय मूल्य 635 एवं बीजी2 का अधिकतम मूल्य 853 रुपए निर्धारित किया गया है।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि उक्त बीज निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय नहीं किया जाए। अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाए जाने पर बीज अधिनियम 1966, बीज नियम 1968 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। यदि अवैध रुप से कपास का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करते हुए पाए जाने पर कपास बीज को राजसात करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements