मूंग का समर्थन मूल्य 7755 निर्धारित, 10 पंजीयन केंद्रों का निर्धारण
23 मई 2023, बुरहानपुर: मूंग का समर्थन मूल्य 7755 निर्धारित, 10 पंजीयन केंद्रों का निर्धारण – इस वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उपार्जन समिति की बैठक मे लिये गये निर्णय अनुसार रबी वर्ष 2023-24 में प्राईस सपोर्ट स्कीम अन्तर्गत जिले में 10 पंजीयन केन्द्र का निर्धारण किया गया है। जिसमें सेवा सहकारी समिति धुलकोट सिवल, गोंदरी, कृषि उपज मंडी रेणुका रोड बुरहानपुर, लोनी, नावरा, सिरपुर, खकनार, तुकईथड एवं देडतलाई किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, पंजीयन केन्द्रों में समितियों एवं सी.एस.सी. सेंटर/ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर मूंग का पंजीयन 31.05.2023 तक होगा, कृपया किसान भाई एम.पी. किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप, ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करायें, पंजीयन के लिये कृषक का नाम, समग्र आय.डी. नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक का आय.एफ.एस.सी. कोड, मोबाईल नंबर भी देना होंगे।
वनग्राम के किसानों को वनाधिकार पट्टे की प्रति, एवं सिकमी (बटाईदार) काश्तकार को सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, जमा करना होगी। बुरहानपुर जिला अंतर्गत अभी तक 26 किसानों ने पंजीयन कराया है। उपसंचालक श्री देवके ने अधिक से अधिक मूंग उत्पादक किसानों से पंजीयन कराने हेतु आह्वान किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )