धार में कपास फसल उन्नत तकनीक पर कार्यशाला आयोजित
12 अप्रैल 2024, धार: धार में कपास फसल उन्नत तकनीक पर कार्यशाला आयोजित – आयुक्त सह संचाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मप्र श्री एम. सेलवेद्रम की अध्यक्षता में कपास फसल उन्नत तकनीक उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि, प्रसंस्करण एवं विपणन पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सविता झनिया, एडीएम श्री अश्विनी कुमार रावत साथ थे।
कार्यशाला श्री सेल्वेन्द्रम ने कपास की उच्च घनत्व रोपण पद्धति (एचडीपीएस) के रकबे में वृद्धि करने तथा एचडीपीएस पद्धति के बारे में चर्चा कर इस पद्धति पर विभिन्न किस्मों के उत्पादन उत्पादकता के बारे में जानकारी ली गई। जिले में कपास बीज उत्पादन कार्यक्रम की संभावना को देखते हुए कार्यशाला में उपस्थित उन्नत कृषक जनों से बीज उत्पादन पर लगने वाली लागत एवं मुनाफे के बारे में जानकारी दी तथा जिनिंग मिल के प्रतिनिधि से निम्न एवं उच्च गुणवत्ता वाले कपास तथा संक्रमण रहित (Contamination free cotton) के मूल्य के बारे में चर्चा की। जिले में अतिरिक्त लम्बे रेशे वाले कपास (ELS Cotton) ,जैविक कपास क्षेत्र विस्तार करने के संबंध में भी चर्चा की गई।आयुक्त द्वारा शासकीय कृषि प्रक्षेत्र नौगांव में गन्ना फसल प्रदर्शन प्लाट का अवलोकन किया गया l
इस कार्यशाला में उपसंचालक कृषि श्री ज्ञान सिंह मोहनिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, उन्नतशील कृषक आदि उपस्थित थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)