State News (राज्य कृषि समाचार)

‘मॉंग अनुसार’ श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया निर्धारित

Share

09 दिसम्बर 2023, भोपाल: ‘मॉंग अनुसार’ श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया निर्धारित – कृषि अभियांत्रिकी , संचालनालय , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा ‘मॉंग अनुसार‘‘ श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया निर्धारित की है। ई – कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के चिन्हित उन्नत कृषि यंत्रों पर (‘मॉंग अनुसार‘ (ऑन डिमांड) श्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। इस हेतु उन्नत कृषि यंत्र चिन्हित किये गये हैं । इन यंत्रों के लिए आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जावेगी-

आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार –  ‘मॉंग अनुसार‘ श्रेणी के यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही किये  जाएंगे। इन यंत्रों हेतु पृथक से लक्ष्य जारी नहीं किये  जावेंगे । इस श्रेणी अंतर्गत चिन्हित यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु लॉटरी नहीं  की जावेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित किया जायेगा। अनुमोदन की सूचना कृषक को एस.एम.एस. के माध्यम से दी जायेगी।इस श्रेणी अंतर्गत अनुमोदित आवेदनों में डीलर चयन तथा आगे की समस्त प्रक्रियाएं तथा समयावधि, लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की प्रक्रिया के सामान ही रहेगी।

मांग अनुसार श्रेणी में शामिल कृषि यंत्र – वर्तमान में  जिन कृषि यंत्रों को मांग अनुसार श्रेणी में रखा गया  है , वे हैं –  पैडी राइस ट्रांसप्लांटर ,पावर हैरो , हैप्पी सीडर / सुपर सीडर ,न्यूमेटिक प्लांटर , हे रेक / स्ट्रॉ रेक ,बेलर हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रैक्टर चलित) ,ब्रॉड बेड फरो – प्लांटर,  किसान ड्रोन, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल,  ऑइल एक्सट्रेक्टर,  मिलेट मिल,  मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट  मिल, क्लीनर.कम ग्रेडर एलीवेटर सहित, डी स्टोनर)। पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र (धरोहर राशि  रु.1000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अनिवार्य होगा)इच्छुक कृषक शेष यंत्रों हेतु निर्धारित धरोहर राशि  रु.5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विशेष नोट :  आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके  जिले के सहायक कृषि यंत्री  के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।‘मॉंग अनुसार‘ श्रेणी अंतर्गत दिए जा रहे कृषि यंत्रों के लिए कृषक अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकते हैं। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार करके प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाएगा।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements