अर्जुन बरोदा की गाय को मिला पहला पुरस्कार
इंदौर। गत दिनों पशु चिकित्सालय सांवेर में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अर्जुन बरोदा की गाय को प्रथम पुरस्कार मिला। जबकि ग्राम शाहदा की भैंस अव्वल रही।
डॉ. प्रमोद शर्मा,उप संचालक पशु चिकित्सा, इंदौर के निर्देशन और सहायक उप संचालक डॉ शशांक जुमड़े, डॉ हेमंत वेलणकर, डॉ विनीत पाटीदार, डॉ रश्मि खंडेलवाल, डॉ. प्रीति सिंह चौहान,डॉ. सुन्दर पटेल,डॉ. ए. बी. वी. राजू के मार्गदर्शन और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रीय अधिकारी श्री महेश चौधरी,श्री राजकिशोर त्रिवेदी, मनमोहन, मुंडेल, श्री प्रवीण चौधरी, श्री घनश्याम पटेल, सिममोड़, श्री घनश्याम पटेल, चित्तोड़ा, श्री सुरेशचंद्र पटेल,श्री चमनलाल माहेश्वरी, महेश पटेल, गौ सेवक श्री सुभाष चौहान, श्री मनोज चौहान,श्री विमल प्रजापत और श्री आकाश सोलंकी की उपस्थिति में सांवेर में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ग्राम अर्जुन बरोदा के श्री विजय चौधरी की गाय को प्रथम पुरस्कार, इसी गांव के श्री विकास चौधरी की गाय को द्वितीय और ग्राम मांगलिया अर्निया के श्री नरेंद्र सिंह की गाय को तृतीय पुरस्कार मिला। इसी तरह ग्राम शाहदा के श्री घनश्याम बनेसिंह की भैंस को प्रथम, ग्राम बड़ोदिया खान के श्री दीवान कोकसिंह की भैंस को द्वितीय और इसी गांव के श्री मुकेश कोकसिंह की भैंस को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में 4 नवम्बर से 25 नवम्बर के बीच गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित की जायेगी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इस योजना में गौ और भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिए विकासखंड/जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इंदौर। गत दिनों पशु चिकित्सालय सांवेर में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अर्जुन बरोदा की गाय को प्रथम पुरस्कार मिला। जबकि ग्राम शाहदा की भैंस अव्वल रही।
डॉ. प्रमोद शर्मा,उप संचालक पशु चिकित्सा, इंदौर के निर्देशन और सहायक उप संचालक डॉ शशांक जुमड़े, डॉ हेमंत वेलणकर, डॉ विनीत पाटीदार, डॉ रश्मि खंडेलवाल, डॉ. प्रीति सिंह चौहान,डॉ. सुन्दर पटेल,डॉ. ए. बी. वी. राजू के मार्गदर्शन और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रीय अधिकारी श्री महेश चौधरी,श्री राजकिशोर त्रिवेदी, मनमोहन, मुंडेल, श्री प्रवीण चौधरी, श्री घनश्याम पटेल, सिममोड़, श्री घनश्याम पटेल, चित्तोड़ा, श्री सुरेशचंद्र पटेल,श्री चमनलाल माहेश्वरी, महेश पटेल, गौ सेवक श्री सुभाष चौहान, श्री मनोज चौहान,श्री विमल प्रजापत और श्री आकाश सोलंकी की उपस्थिति में सांवेर में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ग्राम अर्जुन बरोदा के श्री विजय चौधरी की गाय को प्रथम पुरस्कार, इसी गांव के श्री विकास चौधरी की गाय को द्वितीय और ग्राम मांगलिया अर्निया के श्री नरेंद्र सिंह की गाय को तृतीय पुरस्कार मिला। इसी तरह ग्राम शाहदा के श्री घनश्याम बनेसिंह की भैंस को प्रथम, ग्राम बड़ोदिया खान के श्री दीवान कोकसिंह की भैंस को द्वितीय और इसी गांव के श्री मुकेश कोकसिंह की भैंस को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में 4 नवम्बर से 25 नवम्बर के बीच गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित की जायेगी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इस योजना में गौ और भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिए विकासखंड/जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।