गोपाष्टमी पर श्रेष्ठ गौ पालकों का किया सम्मान
26 नवम्बर 2020, नागझिरी (खरगोन)। गोपाष्टमी पर श्रेष्ठ गौ पालकों का किया सम्मान – ग्राम कालधा में गत दिनों गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया l गौ माता के पूजन के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई l इस मौके पर भारतीय किसान संघ द्वारा श्रेष्ठ गौ पालकों का सम्मान भी किया गया l जिले के अन्य गांवों में भी गोपाष्टमी पर्व मनाया गया l
भारतीय किसान संघ ग्राम समिति द्वारा कालधा में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया l गौ माता को सजाकर उनका पूजन किया और डीप जलाए गए l 5 क्विंटल आटे के देसी घी /गुड़ से निर्मित लड्डू गायों को खिलाए गए l यह पर्व जिले के अन्य गांवों में भी मनाया गया l इस मौके पर भाकिसं पदाधिकारियों द्वारा ग्राम के श्रेष्ठ गौ पालक , बैल पालक और अच्छी खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया l भाकिसं के जिलाध्यक्ष श्री श्याम सिंह पंवार ने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया ल इस आयोजन में भाकिसं के तहसील अध्यक्ष कड़वा नांदिया ,तहसील मंत्री श्री नितेश सिंह मौर्य ,जिला जैविक प्रमुख श्री गजानन बांके , गांव के वरिष्ठ श्री चुन्नीलाल गेंदर सहित अन्य किसानों ने सहभागिता की l
दूसरी ओर भीकनगांव विकास खंड में भाकिसं मालवा प्रान्त जिला खरगोन द्वारा संगठन की सदस्यता का अभियान शुरू किया गया l पहली सदस्यता श्री मोती बाबा सेवरी धाम , पोखर बुजुर्ग को दिलाई l यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा l इस दौरान जन जागरण के अलावा ग्राम समितियों का गठन कर किसानों को उनके अधिकारों और शोषण के खिलाफ जागरूक किया जाएगा l भीकनगांव तहसील में 20 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य है l इस अवसर पर संघ विभाग प्रचारक श्री राधेश्याम पाटीदार ,श्री दीपक शर्मा खरगोन संघ कारवां , वरिष्ठ किसान श्री भगवान सिंह गिरनारे बमनाला , श्री धन सिंह , श्री गोविन्द सिंह , श्री राधेश्याम पटेल आदि मौजूद थे l
महत्वपूर्ण खबर : आशंका के चलते मंडी में बढ़ी आवक, नहीं लगेगा लॉकडाउन