संस्थाओं में नैनो यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
24 दिसम्बर 2022, खरगोन: संस्थाओं में नैनो यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध – प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के किसानों को मौसम रबी के लिए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध हो रहा है। संस्थाओं द्वारा किसान सदस्य को पात्रता के अनुपात में खाद का वितरण का कार्य चल रहा है। बैंक के एमडी श्री राजेन्द्र आचार्य ने खरगोन-बडवानी के जिले के 69 शाखा प्रबंधकों की मासिक बैठक में बताया कि डीएपी खाद के स्थान नवीन तरल रासानिक खाद पर्याप्त मात्रा में संस्थाओं में उपलब्ध है। यूरिया के स्थान पर इफको कंपनी का नैनो यूरिया लिक्विड फार्म है इसका मूल्य भी समान है। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में एक बाटल नैनो यूरिया लिक्विड का स्प्रे कर उपयोग किया जा सकता है। संस्थाओं में नैनो यूरिया (लिक्विड) उपलब्ध है। किसान भाईयो को सलाह दी जाती हैं कि पात्रता अनुसार संस्थाओं से खाद का उठाव करें।
इस अवसर पर बैंक के प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता इन्दौर श्री जगदीश कन्नौज के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें बैंक परिवार की ओर से विदाई दी गई । समारोह में बैंक एमडी श्री आचार्य ने बताया कि श्री कन्नौज ने बैंक के हर पहलुओं पर विशेष ध्यान देकर सहयोग प्रदान किया गया। उनके मार्ग दर्शन में बैंक ने अमानत संग्रहण एवं ऋण वसूली में वृद्धि की गई। बैठक में श्री अजयपालसिंह तोमर प्रबंधक स्थापना, श्रीमती संध्या रोकड़े प्रबंधक विपणन एवं बैंक मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कानूनगो ने किया एवं आभार श्री संजय शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी सेंधवा ने माना।
महत्वपूर्ण खबर: जानिए क्या है रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि; गेहूं का MSP अब 2125 ₹ प्रति क्विंटल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )