कृषि वैज्ञानिकों को सातवें वेतनमान दिलाने के लिए विधायक रोहाणी मुख्यमंत्री से बात करेंगे
1 सितम्बर 2021, जबलपुर । कृषि वैज्ञानिकों को सातवें वेतनमान दिलाने के लिए विधायक रोहाणी मुख्यमंत्री से बात करेंगे – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के प्राध्यापक वैज्ञानिकों को यूजीसी के सातवें वेतनमान वर्ष 2016 से दिया जाना था. मध्यप्रदेश शासन द्वारा अब तक सातवें वेतनमान ना दिए जाने से कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक वैज्ञानिकों में अत्यंत निराशा है . इसी विषय पर कैंट विधानसभा के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी से केंद्रीय प्राध्यापक वैज्ञानिक परिषद के पदाधिकारियों के साथ अन्य सदस्यों ने अपनी पीड़ा बताई l
श्री रोहाणी ने गंभीरता से लेते हुए बताया कि इस दिशा में मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने बात की है एवं आगामी कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री जी से भेंट कर निराकरण करने का प्रयास करेंगे . वैज्ञानिक परिषद के डॉ अभिषेक शुक्ला महासचिव ,डॉ के के अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉक्टर एके राय , डॉ एम एल केवट , डॉक्टर अमित शर्मा डॉक्टर शीला पांडे , अल्पना सिंह इंजीनियर सी एम एबरोल ,डॉक्टर बाय के तिवारी , डॉ शेखर सिंह बघेल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही l