बालाघाट धान के मामले में लोकप्रिय, उपार्जन में कोई समस्या न हो – कलेक्टर डॉ. मिश्रा
07 दिसम्बर 2023, बालाघाट: बालाघाट धान के मामले में लोकप्रिय, उपार्जन में कोई समस्या न हो – कलेक्टर डॉ. मिश्रा – कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 1 दिसंबर से प्रारंभ हुई समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों और एसडीएम तथा तहसीलदारों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उपार्जन को लेकर कहा कि प्रदेश में बालाघाट धान के मामले में अत्यंत लोकप्रिय है इसलिये हमें ऐसी व्यवस्था बनाना है जिसमें सिंगल शिकायत भी न रहे। सभी राजस्व अधिकारी सहित संबंधित विभाग हाई अलर्ट हो जाये।
हर स्तर पर उपार्जन के मामले में सत्यापन आवश्यक है। चाहे वो चेकपोस्ट हो, किसानों के पंजीयन हो, पेमेंट हो, स्लॉट बुकिंग , परिवहन हो या पंजीयन केंद्रों पर किसानों के लिये व्यवस्था की बात हो। हर स्तर पर चौकन्ना होकर कार्य करना आवश्यक है। राजस्व अधिकारियों से कहा कि वेयरहाउस, मिलर्स और उपखण्ड स्तरीय समिति के सदस्यों व नोडल अधिकारियों की समस्या जानें और लगातार मीटिंग करते रहें । एसडीएम इस बात के लिये आश्वस्त हो जाएं कि उनके सभी उपार्जन केंद्र रेडी है या कोई समस्या है तो उसे समस्या विहीन बनाकर कार्य करें । हर क्षेत्र में एक टीम के रूप में कार्य करें । बैठक के दौरान जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक श्री राजेश पटले, कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोब्रागढ़े, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री पीयूष माली, जिला विपणन अधिकारी श्री हिरेंद्र रघुवंशी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)