राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान : कृषि बजट के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाएं : श्री शर्मा

कृषि बजट 2023-24 की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

22 अप्रैल 2023, बांसवाड़ा राजस्थान : कृषि बजट के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाएं : श्री शर्मा   – जनजातिय क्षैत्रीय विकास विभाग, बांसवाड़ा के सभागार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि बजट 2023-24 की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं उपजिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यशाला में गोविन्द सिंह राणावत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, बांसवाड़ा, भूरालाल पाटीदार अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) उदयपुर, डॉ. दलीप सिंह संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) जिला परिषद, बांसवाड़ा, डॉ. नित्यानन्द पाठक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, परेश पण्डया प्रबन्ध निदेशक सहकारिता, विकास चेचानी उप निदेशक उद्यान, कैलाशचन्द्र मीणा उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा), डॉ. बी.एस. भाटी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, बांसवाड़ा, दीपिका कल्याण कृषि अधिकारी (सामान्य), मण्डी सचिव महेन्द्र पारीख, महेन्द्र भगोरा उपायुक्त जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग, रामकिशन वर्मा सहायक निदेशक (मुख्यालय), श्रीमती नीलम गरासिया सहायक निदेशक (सांख्यिकी), संजय पारगी सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) उप जिला बागीदौरा, दलसिंह गरासिया सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) उप जिला बांसवाड़ा, छगनलाल दामा सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) उप जिला कुशलगढ़ एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा भाग लिया गया।

कृषि बजट कार्यशाला में कृषि एवं कृषकों के सर्वांगीण विकास हेतु पृथक से पेश किये गये कृषि बजट के 12 मिशन की गतिविधिवार वर्ष 2023-24 में की जाने वाली गतिविधियों पर रामकिशन वर्मा सहायक निदेशक  कृषि (वि.) मुख्यालय द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। बजट कार्यशाला के प्रारम्भ में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, बांसवाड़ा दलीप सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं बजट कार्यशाला मे चर्चा के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् गोविन्द सिंह राणावत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, बांसवाड़ा द्वारा पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। जिला कलक्टर ने उपस्थित प्रतिभागियों को कृषि बजट में किये गये प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया इसके साथ ही उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सविस्तार चर्चा की। साथ ही जिला कलक्टर एवं उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा राज किसान सुविधा एप पोस्टर का विमोचन किया गया।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, बांसवाड़ा डॉ. दलीप सिंह द्वारा अन्त में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

महत्वपूर्ण खबर: राज्य पशु ऊंट के संरक्षण के लिए संकल्पित है राजस्थान सरकार : श्री कटारिया

Advertisements