प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों से आवेदन आमंत्रित
04 नवम्बर 2020, खरगौन। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों से आवेदन आमंत्रित – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के किसान उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के तहत पात्र किसान को न्यूनतम 0.400 से अधिकतम 5.0 हेक्टर तक का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए लघु एवं सीमांत कृषकों को 55 प्रतिशत एवं बड़े कृषकों को 45 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा।
महत्वपूर्ण खबर : मशीनरी प्रशिक्षण में कृषकों ने सीखा यंत्रो का संचालन