State News (राज्य कृषि समाचार)

शक्तिवर्धक ने किया फील्ड डे का आयोजन

Share

इंदौर। देश की प्रतिष्ठित बीज कम्पनी शक्तिवर्धक हाइब्रिड सीड्स प्रा. लि. द्वारा गत दिनों मंदसौर जिले की सुवासरा तहसील के ग्राम रूनिजा में किसान श्री धनपाल सिंह पिता श्री धीरजपाल सिंह के खेत में फील्ड डे का आयोजन किया। यहां कम्पनी के गेहूं बीज की किस्म एसआरडब्ल्यू -688 और एसआरडब्ल्यू -4282 बोई गई है। जिसकी फसल लहलहा रही है। इस अवसर पर कम्पनी के जोनल मैनेजर श्री विशाल दुहन और एरिया मैनेजर श्री कृष्णा पोरवाल उपस्थित थे।
इस बारे में संबंधित किसान श्री धनपाल सिंह ने कृषक जगत को बताया कि उन्होंने गत वर्ष भी शक्तिवर्धक हाइब्रिड सीड्स कम्पनी के गेहूं बीज की किस्म एसआरडब्ल्यू -688 और एसआरडब्ल्यू -4282 लगाई थी। तीन बेग बीज से 17 क्विंटल प्रति बीघा का उत्पादन मिला था। उत्पादन के अच्छे नतीजों को देखकर इस साल भी 8 बीघा में इसी कम्पनी का गेहूं बीज लगाया है।जिसमें 4 बेग 4282 किस्म के हैं , जबकि 3 बेग 688 किस्म के हैं। एक बेग का वजन 20 किलो है। अभी गेहूं की फसल बहुत बढिय़ा है। गेहूं की बालियां लम्बी और दाने भी ठोस हैं। इन दोनों किस्मों में 4-5 बार की सिंचाई में फसल पक जाती है। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 17-18 क्विंटल प्रति बीघा उत्पादन होने का अनुमान है। इसी तहसील के ग्राम गुराडिय़ा प्रताप के किसान श्री सुरेश पाटीदार ने भी शक्तिवर्धक की गेहूं किस्म 4282 को पहली बार 4 बीघे में लगाया है। श्री पाटीदार ने बताया कि गेहूं की बालियां लम्बी है और दाना भी मोटा है। एक बाली में करीब 100 -120 दाने हैं। फसल अच्छी है। इन्हें 16 -18 क्विंटल प्रति बीघा गेहूं उत्पादन होने का अनुमान है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *