State News (राज्य कृषि समाचार)

पशु बांझपन निवारण शिविर एवं किसान संगोष्ठी आयोजित

Share

27 सितम्बर 2023, बड़वानी: पशु बांझपन निवारण शिविर एवं किसान संगोष्ठी आयोजित– नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन एवं पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बी.पी. शुक्ला की अध्यक्षता में महाविद्यालय , पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में पशु बांझपन निवारण शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन जिला बड़वानी के तलून में कृषि विज्ञान केन्द्र बजट्टा खुर्द में किया गया। शिविर तथा संगोष्ठी में 255 पशुपालकों ने भाग लिया।

शिविर के समन्वयक डॉ. आर. के. बघेरवाल डयरेक्टर ने बताया कि यह संगोष्ठी एवं शिविर पशु जाग्रति अभियान भारत सरकार के तहत आयोजित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के समन्वयक  डॉ. दीपक गांगिल ने पशुपालकों से  कहा कि पशुपालन को व्यवसाय के रूप में लेने की जरूरत है। उप संचालक डॉ. सी. के. रत्नावत एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संचालक डॉ. बड़ोदिया ने भी पशुपालकों को सम्बोधित किया।

संगोष्ठी में डॉ. अशोक पाटील, डॉ. नवलसिंह रावत, डॉ. पवन माहेश्वरी तथा डॉ. पुष्कर शर्मा ने पशुपालन के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेशचन्द्र पाटीदार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न बीमारियों की  रोकथाम हेतु दवाइयों  का भी वितरण किया गया। विभिन्न ग्रामों के प्रगतिशील पशुपालक श्री रमेश राठौड़, श्री जगदीश , श्री हीरा मुकाती , श्री कोकिल जाट, श्री हरिराम राठौड़ आदि ने भाग लिया। आभार डॉ. महेन्द्रसिंह बघेल ने माना।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements