State News (राज्य कृषि समाचार)Crop Cultivation (फसल की खेती)

एमपी किसान एप डाउनलोड कर किसान स्वयं कर सकेंगे फसल गिरदावरी

Share

7 जुलाई 2022, इंदौर: एमपी किसान एप डाउनलोड कर किसान स्वयं कर सकेंगे फसल गिरदावरी – प्रदेश में इस वर्ष से सैटेलाइट इमेज एआई आधारित फसल गिरदावरी का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसान स्वयं उसकी भूमि पर बोई गई मुख्य फसलों की गिरदावरी स्वयं दर्ज कर सकेगा। इसके लिए संबंधित किसान को प्ले स्टोर से एमपी किसान एप डाउनलोड करके मोबाइल का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तत्पश्चात ग्राम का नाम, खसरा नंबर, चयन करने के बाद फसल अंकित कर सकेगा। इस फसल का सत्यापन संबंधित हल्का पटवारी द्वारा करने के उपरांत गिरदावरी सारा एप प्रदर्शित होने लगेगी।

इसका लाभ यह होगा कि संबंधित किसानों को उनकी फसलों के उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण आदि प्राप्त करने में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों का स्वयमेव समाधान हो जाएगा। प्रारंभिक स्तर पर प्रत्येक ग्राम से 10-10 किसानों को सैटेलाइट इमेंज/एआई गिरदावरी हेतु संबंधित पटवारी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। संबंधित किसान द्वारा 15 अगस्त 2022 तक स्वयं खरीफ गिरदावरी का कार्य किया जा सकेगा।

महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश में ज़ोरदार बारिश, हरदा में सर्वाधिक 221. 5 मिमी वर्षा

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *