Government Schemes (सरकारी योजनाएं)

म.प्र. में कृषकों के लिए प्रमुख योजना: कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण

Share

28 जुलाई 2022, भोपाल ।  म.प्र. में कृषकों के लिए प्रमुख योजना: कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण –

विभाग: उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना: कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण
अधिकार क्षेत्र: राज्य प्रवर्तित योजना
कब से प्रारंभ: 2007-08

योजना का उद्येश्य: जिले के कृषकों को जिला, संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उद्यानिकी की नवीन तकनीकियों से संबंधित संस्थानों/कृषक प्रक्षेत्रों/अनुसंधान केन्द्रों इत्यादि भ्रमण करा कर उद्यानिकी की उच्च तकनीकी से अवगत कराना एवं तकनीकी ज्ञान संवर्धन करना।

लाभार्थी के लिए आवश्यकशर्तें/लाभार्थी चयन प्रक्रिया: उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले कृषकों का चयन योजना अंतर्गत वित्तीय प्रावधान एवं निर्धारित भौतिक-वित्तीय लक्ष्य अनुसार।

लाभार्थी वर्ग: सभी वर्ग के सीमान्त एवं लघु कृषक

आवेदन कहाँ करें: जिले के उप/सहायक संचालक उद्यान, विकासखण्ड स्तर पर वरि.उ.वि.अधि./ग्रा.उ. वि. अधि.

समय सीमा: वित्तीय वर्ष 2021-22 तक निरन्तरता प्राप्त है।

आवेदन प्रक्रिया: जिले के उप/सहायक संचालक उद्यान, विकासखण्ड स्तर/वरि.उ.वि. अधि./ग्रा.उ. वि. अधि. को आवेदन दिया जाता है।

अनुदान/ऋण/वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि: हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया/हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान

महत्वपूर्ण खबर:छिंदवाड़ा जिले में स्वीट कार्न (मक्का) आमदनी का जरिया

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *