ज्वार की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ
3 दिसम्बर 2022, खरगोन । ज्वार की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ – खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मोटा अनाज (ज्वार) के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिले में केंद्र बनाए गए थे। गुरुवार को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मनोहर सिंह ठाकुर द्वारा भीकनगांव में ज्वार उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया।
आपूर्ति अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि केंद्रों पर उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य पर ज्वार का उपार्जन मूल्य 2990 रू. मालदण्डी एवं ज्वार हाईब्रिड 2970 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गुरुवार से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। श्री ठाकुर ने ज्वार उपार्जन केंद्र करही एवं नान के प्रदाय केंद्र बंजारी का भी भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि यहां 2 ट्रक गेहूं की आवक हुई है। शुक्रवार से प्रदाय करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रों पर कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार किया जाएगा। जिले में मोटा अनाज (ज्वार) उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण गया है। इनमें उपार्जन केन्द्र श्री विनायक वेयर हाउस भीकनगांव खरीदी स्थल विपणन सहकारी मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव तथा उपार्जन केन्द्र से मेप किसान 257 एवं उपार्जन केन्द्र जनहित विपणन सहकारी संस्था करही खरीदी के लिए खण्डेलवाल हाउस करही एवं 33 उपार्जन केन्द्र से मैप किसान है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें