किसान ने पाया सम्मान
शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्री घनश्याम कुशवाह प्रगतिशील कृषक को पुरस्कृत किया गया है। श्री कुशवाह ने राष्ट्रीय स्तर पर जैविक खेती के अनुभवों एवं कृषकों की जिज्ञासाओं को रखा है। श्री घनश्याम कुशवाह कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी से प्रशिक्षित कृषक हैं एवं नवाचार गतिविधियों से भी जुड़े है।
प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषक को प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया हैं। श्री घनश्याम कुशवाह कृषक आगामी राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं कृषकों की वार्ता में 26-27 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में शिवपुरी जिले से प्रतिनिधित्व भी करने जा रहे हैं।