National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)Awards And Recognition (पुरस्कार एवं सम्मान)

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह में पशुपालकों को ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार’ से किया जायेगा सम्मानित

Share

25 नवम्बर 2023, नई दिल्ली: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह में पशुपालकों को ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार’ से किया जायेगा सम्मानित – राष्ट्रीय दुग्ध दिवस उत्सव, 26 नवंबर 2023 को पशु चिकित्सा कॉलेज ग्राउंड, गुवाहाटी, असम में आयोजित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर केंद्रीय डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला किसानों व पशुपालकों को “राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार” प्रदान करेंगे। इस पुरस्कार समारोह में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान भी उपस्थित रहेंगे।

भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें मजबूत हैं और उनमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता है। स्वदेशी नस्लों के विकास और संरक्षण पर एक विशिष्ट कार्यक्रम के अभाव में, उनकी आबादी घट रही है और उनका प्रदर्शन वर्तमान क्षमता से कम है। इसलिए, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग ने स्वदेशी गोजातीय नस्लों के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में राष्ट्रीय गोजातीय प्रजनन और डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत “राष्ट्रीय गोकुल मिशन” शुरू किया था।

तीन श्रेणियों में दिया जायेगा पुरूस्कार

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार पशुधन और डेयरी क्षेत्र के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य स्वदेशी पशुओं को पालने वाले किसानों, एआई तकनीशियनों और डेयरी सहकारी समितियों, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठनों जैसी इस क्षेत्र में काम कर रही इकाईयों व लोगों को पहचानना और प्रोत्साहित करना है।

प्रथम श्रेणी के लिए 5 लाख रुपये, दूसरे श्रेणी के लिए 3 लाख रुपये और तीसरे श्रेणी के लिए 2 लाख रुपये के साथ योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं के नाम

उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, पशुपालन विभाग प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं की घोषणा कर चुके हैं। इसके तहत स्वदेशी गाय व भैंस नस्ल का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान के तौर पर प्रथम पुरूस्कार करनाल के श्री राम सिंह को, द्वितीय पुरूस्कार सूरत के श्री नीलेश मगनभाई अहीर को और तृतीय पुरूस्कार वलसाड की श्रीमती बृंदा सिद्धार्थ शाह और मासिक के श्री राहुल मनोहर खैरनार को प्रदान किया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति व दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन की श्रेणी का पहला पुरूस्कार केरल, वायनाड की  पुलपल्ली क्षीरोलपदक सहकारण संगम डी लिमिटेड को, दूसरा पुरूस्कार कर्नाटक, मांड्या की टीएम होसूर मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहकारी समिति को और तीसरा पुरूस्कार तमिलनाडु, डिंडीगुल की एमएस 158 नाथमकोविलपट्टी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को प्रदान किया जायेगा।

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) की श्रेणी में पहला पुरूस्कार बिहार के श्री सुमन कुमार साह को, दूसरा पुरूस्कार ओडिशा, अनुगुल के श्री अनिल कुमार प्रधान को और तीसरा पुरूस्कार आंध्र प्रदेश, श्रीकाकुलम के श्री मुद्दपु प्रसादराव को दिया जायेगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements