भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ में कृषि महाविद्यालय ग्वालियर छात्र चयनित
15 मई 2023, ग्वालियर (कृषक जगत) । भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ में कृषि महाविद्यालय ग्वालियर छात्र चयनित – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर अंतर्गत कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के बी.एस.सी (कृषि) चतुर्थ वर्ष छात्र मार्तण्ड शर्मा का चयन भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ के लिए हुआ है। यह चयन एम.बी.ए. हेतु दी जाने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) द्वारा हुआ। जिसमें वर्ष 2023-2025 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कृषि व्यवसाय प्रबंधन हेतु शिक्षा प्रदान की जाएगी। कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अरविन्द कुमार शुक्ला ने छात्र के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की तथा कहा कि इसी प्रकार अन्य विद्यार्थी भी सफलता की ओर अग्रसर हो। विद्यार्थी को इस चयन पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र-छात्राओं ने भी बधाई दी।
महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों का 2123 करोड़ रूपये का ब्याज माफ