उन्नत खेती के लिए जगदीश साहू पुरस्कृत
5 सितम्बर 2022, बैतूल । उन्नत खेती के लिए जगदीश साहू पुरस्कृत – स्वतंत्रता दिवस पर आत्मा अंतर्गत बैतूल के प्रभातपट्टन में कृषकों को पुरस्कृत किया गया जिसमें जिला स्तर पर कृषि में ग्राम गेहंूबारसा के उन्नत कृषक जगदीश प्रसाद साहू को सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादन में पुरस्कार प्रदान किया गया एवं विकासखंड स्तर पर उद्यानिकी में नारायण हारोड़े चन्दोरा, पशुपालन में दयाराम सोलंकी पचधार को पुरस्कृत किया गया।
आजादी के स्वर्णिम 75 वर्ष अमृत महोत्सव में ध्वजारोहण पश्चात आत्मा समिति के चेयरमैन श्री पंधरीनाथ पाटनकर के द्वारा अन्य कृषकों को भी पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर जगदीश प्रसाद साहू ने प्राकृतिक कृषि के फ़ायदे बताए और अपने अनुभव साँझा किए । एसएडीओ संगीता मवासे, बीटीएम जयप्रकाश लोखंडे, एटीएम घनश्याम घिंडोंडे, आरएईओ दीपिका पवार, नंदकिशोर गुहे, प्रवीण अतुलकर, हिमांशु उकंडे, आयुष साहू आदि ने सभी कृषकों को बधाई दी एवं श्री हारोड़े ने सब्ज़ी उत्पादन एवं सोलंकी ने पशुपालन के महत्व को बताया।
महत्वपूर्ण खबर: जबलपुर संभाग में कई जगह वर्षा, 8 जिलों में भारी वर्षा की संभावना