खरगोन सहकारी बैंक पुरस्कृत
22 फरवरी 2021, खरगोन । खरगोन सहकारी बैंक पुरस्कृत – खरगोन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को नाबार्ड द्वारा राज्य स्तर पर गत वर्ष किसानों को सर्वाधिक अल्पावधि फसल ऋण वितरण करने पर पुरस्कृत किया है।
यह पुरस्कार नाबार्ड के राज्य ऋण संगोष्ठी कार्यक्रम में बैंक के एमडी श्री एके जैन को वित्त विभाग के संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती पीएस राजी गेन ने प्रदान किया।