पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

श्री अशोक कुमठ सम्मानित

24 मार्च 2023, मंदसौर । श्री अशोक कुमठ सम्मानित शहर में उर्वरक व्यवसाय की प्रतिष्ठित संस्थाओं में गिने जाने बाली मन्नालाल हस्तीमल कुमठ के संचालक श्री अशोक कुमठ को उदयपुर (राजस्थान)  में उर्वरक कंपनी के विक्रेता सम्मेलन में उत्कृष्ट व्यवसाय के लिए कंपनी अधिकारियों ने सम्मानित किया। श्री कुमठ मन्दसौर एवं नीमच जिले के उवर्रक विक्रेताओं के माध्यम से इस व्यवसाय को संचालित करते हैं। उर्वरक के साथ-साथ  सींमेट व्यवसाय से भी जुड़े  हैं। दोनों व्यवसाय में पुत्र श्री अभिषेक कुमठ एवं सहयोगी श्री राजेन्द्र पालीवाल का सहयोग रहता है। सम्मान अवसर पर अन्य विक्रेता बंधुओं ने बधाई दी।

महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *