कृषक दिनेश बग्गड़ को कृषक फैलो सम्मान-2021
20 अगस्त 2021, धार । कृषक दिनेश बग्गड़ को कृषक फैलो सम्मान-2021 – कृषि विज्ञान केंद्र धार के तकनीकी मार्गदर्शन में कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे अभिनव नवाचारों के कारण गित 19 अगस्तको राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के 13 वे स्थापना दिवस पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार कृषक फैलो सम्मान-2021‘ से सम्मानित किया गया । उन्हे सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं 10,000 रु. पुरूस्कार राषि प्रदान की गई। ज्ञात हो कि उक्त कृषक कृषि विज्ञान केन्द्र, धार के प्रमुख डॉ. ए के बडाया एवं केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ. जीे. एस. गाठिये, डॉ. एस. एस. चौहान एवं श्री डीएसण मंडलोई के मार्गदर्षन में कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से बहुमंजिला खेती से प्रति ईकाई क्षेत्र में एवं निष्चित समय में कृषि आय को दुगनी करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही उन्होने समन्वित कृषि प्रणाली एवं नगदी या व्यापारिक फसलों के बारे में केन्द्र के वैज्ञानिकेां द्वारा विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वे अपनी खेती में वैज्ञानिक तकनीक जैसे- बीज उपचार, समन्वित खरपतवार प्रबंधन, पौंध प्रबंधन, पोषक तत्व प्रबंधन एवं जल संरक्षण आदि के साथ-साथ कड़कनाथ मुर्गी पालन, जैविक खेती तथा डेयरी व्यवसाय अपनाकर अधिक लाभ कमा रहे है .