पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

सिंगादिया संचालनालय में एवं सिसोदिया कुल सचिव बने

सिंगादिया संचालनालय में एवं सिसोदिया कुल सचिव बने

23 जुलाई 2020, भोपाल। सिंगादिया संचालनालय में एवं सिसोदिया कुल सचिव बनेराज्य शासन ने अपर संचालक कृषि श्री एच.सी. सिंगादिया कुलसचिव जवाहरलाल नेहरू कृषि वि.वि. जबलपुर को कृषि संचालनालय भोपाल पदस्थ किया गया है। वहीं संयुक्त संचालक श्री रेवा सिंह सिसोदिया को जवाहर लाल नेहरू कृषि वि.वि. जबलपुर का नया कुल सचिव बनाया गया है।

एसएडीओ एवं आरएईओ बदले

कृषि विभाग ने कृषि प्रशिक्षण केन्द्र कुठुलिया रीवा में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री दिवाकर सिंह को भिण्ड पदस्थ किया है। श्री दिलीप नारायण इंगले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बुरहानपुर को अलीराजपुर स्थानान्तरित किया गया है।

Advertisements