फार्म गेट एप के लिये मिला अवॉर्ड मुख्यमंत्री को सौंपा
3 अप्रैल 2023, भोपाल । फार्म गेट एप के लिये मिला अवॉर्ड मुख्यमंत्री को सौंपा – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को फार्म गेट एप के लिये अवॉर्ड मिलने पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और कृषि विभाग को शुभकामनाएँ दी। मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान को कृषि मंत्री श्री पटेल और एमडी मंडी बोर्ड श्रीमती जी. व्ही. रश्मि ने दिल्ली में मिला अवॉर्ड सौंपा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा राज्य सरकारों की प्रोजेक्ट केटेगरी में फॉर्म गेट एप के लिए 20वाँ सीएसआई-एसआईजी ई-गर्वेनेंस अवॉर्ड-2022 प्रदान किया गया है।
एम.पी. फार्म गेट ऐप
यह एप एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है। इसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर नि:शुल्क डाउनलोड कर सकता है। इससे किसान अपनी मर्जी अनुसार अपनी उपज को अपने घर, खलिहान, गोदाम से विक्रय में सक्षम हुआ है। किसानों को अपनी उपज मंडी में लाकर विक्रय करने के साथ-साथ अपने घर बैठे अपनी उपज अपने दाम पर विक्रय की आजादी मिली है। मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश में इकलौता राज्य है। उक्त प्रणाली को भारत सरकार द्वारा सराहा गया है।
महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम