पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

मध्य प्रदेश की मूल नस्ल की दूधारू गायों को पुरस्कार मिला

16 फरवरी 2023,  उज्जैन । मध्य प्रदेश की मूल नस्ल की दूधारू गायों को पुरस्कार मिला  –  नीलगंगा स्थित हाट बाजार में म.प्र.शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री पशु पालन विकास योजना अंतर्गत देशी उनन्त नस्ल एवं प्रदेश की मूल नस्ल मालवी दूधारू गायों की अधिक दूध देने वाली गायों की प्रतियोगिता का उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग  द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मालवी एवं भारतीय उन्नत नस्ल की तीन-तीन गायों को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रू., द्वितीय 21 हजार रू. एवं तृतीय11 हजार रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 फरवरी की शाम को पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.जी.एस.डावर एवं जिले के उप संचालक डॉ.एम.एल परमार की उपस्थिति में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन आत्मा के जिला सदस्य श्री निहालसिंह पटेल के आतिथ्य में 14 फरवरी  को  सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ.प्रीति जैन ने सभी गोपालकों को इस महत्वाकांक्षी  योजना एवं प्रतियोगिता से सबधित जानकारी दी।

महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम

Advertisements