डॉ. मिश्र को नास फैलोशिप अवार्ड
6 जून 2022, जबलपुर । डॉ. मिश्र को नास फैलोशिप अवार्ड – भाकृअप -खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय , जबलपुर के निदेशक डॉ जेएस मिश्र को संरक्षित कृषि और खरपतवार प्रबंधन पर अनुसन्धान में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी ,नई दिल्ली ने अपनी प्रतिष्ठित फैलोशिप प्रदान की।
उक्त नास फैलोशिप अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित अकादमी की 29 वीं वार्षिक आमसभा बैठक के दौरान अकादमी के अध्यक्ष,सचिव डेयर और महानिदेशक भाकृअप डॉ. त्रिलोचन महापात्रा द्वारा कल 5 जून को प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी डॉ. मिश्र को विभिन्न अनुसंधानों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
जीएम सरसों पर रस्साकशी
महत्वपूर्ण खबर: ड्रोन तकनीक किसानों को सशक्त बनाएगी : श्री मोदी