राज्य कृषि समाचार (State News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

मध्य प्रदेश के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

27 अप्रैल 2021, भोपाल । मध्य प्रदेश के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेसमध्य प्रदेश के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज दिनांक-27 अप्रैल  को प्रातः 05.30 बजे बोकारो से रवाना हो चुकी है। इस गाड़ी में 06 रोड टैंकर लोड किये गए हैं, जिसमें लगभग 64 टन ऑक्सीजन भरी है। यह गाड़ी आरओ आरओ (Roll on/Roll off) पद्धति से आ रही है।

पीआईबी की विज्ञप्ति अनुसार   यह गाड़ी कोटशिला, झारसगुदा, बिलासपुर, नई कटनी, जबलपुर होते हुए भोपाल आएगी। इसके लिये भारतीय रेल ने ग्रीन कॉरिडोर का विशेष प्रबंध किया है। अनुमान है कि यह गाड़ी आज देर रात जबलपुर पहुँचेगी और कल दिन में भोपाल पहुँचेगी।

भोपाल रेल मंडल नें मंडीदीप में इन रोड टैंकरों को उतारने का विशेष प्रबंध किया है। यह टैंकर खाली होने के बाद वापस लोडिंग के लिए रेल मार्ग से ही जायेंगे। मध्य प्रदेश में इन टैंकरों की अनलोडिंग मध्य प्रदेश शासन द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार करवाई जाएगी।

भोपाल रेल मंडल ने मध्य प्रदेश शासन के साथ समन्वय बनाकर विशेष और अथक प्रयास किये हैं और इस oxygen express के मूव्मेंट तथा इससे जुड़े सभी कार्यों पर मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर व्यक्तिगत रूप से नजर रखे हुए, हैं ताकि शीघ्रातिशीघ्र ऑक्सीजन जरूरतमंदों तक पहुंच सके।उन्होंने कहा है कि वर्तमान स्थिति से सभी को उबारने के लिये भारतीय रेलकर्मी विभिन्न कार्यों द्वारा अथक परिश्रम कर रहे हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *