डॉ. दीक्षित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
डॉ. दीक्षित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
24 जुलाई 2020, रायपुर। डॉ. दीक्षित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) के 92 वें स्थापना दिवस पर एनआईबीएसएम रायपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अनिल दीक्षित को बस्तर में उत्कृष्ट कृषि अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर का फखरुद्दीन अली अहमद अवॉर्ड के साथ एक लाख रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।
उक्त सम्मान समारोह नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। डॉ. दीक्षित को भारत सरकार द्वारा कृषि कल्याण अभियान के तहत दंतेवाड़ा और सुकमा जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिसमें उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से आदिवासी कृषकों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं।