पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

डॉ. संजीव कुमार को आईएसएमपीपी फैलोशिप सम्मान

15 फरवरी 2021, जबलपुर । डॉ. संजीव कुमार को आईएसएमपीपी फैलोशिप सम्मान-जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. संजीव कुमार, सहायक प्रध्यापक, पौध रोग एवं नोडल ऑफीसर, आईसीएआर, नई दिल्ली, कार्यालय अधिष्ठाता कृषि संकाय को पौध रोग के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान के लिये इंडियन सोसायटी ऑफ मायकोलॉजी एंड प्लान्ट उदयपुर राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय आई.एस.एम.पी.पी. फैलोशिप सम्मान से सम्मानित किया गया।

कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, कुलसचिव श्री आर.एस. सिसोदिया, लेखा नियंत्रक श्री व्ही.एस. बाजपेयी, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. पी.के. मिश्रा, संचालक विस्तार सेवायें डॉ. (श्रीमती) ओम गुप्ता, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. आर.के. नेमा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. ए.के. भौमिक, आईपीआरओ डॉ. मुमताज अहमद खान, विश्वविद्यालय परिवार ने सफलता के लिए बधाईयां दी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *