स्वयं सहायता समूह को मिला पुरस्कार
सेंधवा। पशुपालन आधुनिक खेती व सिलाई कार्य करके आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के चलते सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन परियोजना (आत्मा) के तहत बनिहार गांव के मंजुला आजीविका स्वयं सहायता समूह को पुरस्कार मिला है। आत्मा परियोजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। दो माह पहले आजीविका मिशन संकुल सेंधवा के अंतर्गत बनिहार के उक्त समूह का नाम भेजा गया था। पुरस्कार के लिए समूह के कार्य, बैठक का आयोजन, बचत आदि मापदंड थे। कुछ दिन पहले समूह का विकासखंड स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन हुआ। आजीविका मिशन संकुल सेंधवा कार्यालय में 20 हजार रुपए का चेक और प्रमाण पत्र कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त हुआ। मंजुला आजीविका समूह सदस्यों को चेक वितरित किया गया।
इस दौरान आत्मा के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश गोस्वामी, सहायक तकनीकी प्रबंधक जयपाल यादव आजीविका मिशन संकुल के संकुल समन्वयक किरन कठाने,बनिहार के नोडल गोपाल पटेल, रेणुका भार्गव, हरिभाऊ देशमुख, स्वयं सेवी संस्था के सावन बाई, सचिव मंजू राठौर आदि उपस्थित थे।