कार्ड प्रशिक्षित युवा-पुरस्कार से सम्मानित
1 फरवरी 2023, भोपाल । कार्ड प्रशिक्षित युवा – पुरस्कार से सम्मानित – भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम के तहत सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (कार्ड) से प्रशिक्षण प्राप्त मप्र के युवा उद्यमियों को श्रेष्ठ कृषि उद्यमी पुरस्कार से नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. पी. चंद्रशेखर डीजी मैनेज हैदराबाद एवं श्रीमती शुभा ठाकुर संयुक्त सचिव कृषि मंत्रालय भारत सरकार की उपस्थिति में पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण कार्ड की नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे। पुरस्कार प्राप्त युवाओं में श्री हेमंत पिता श्री मोहनलाल धनगर ग्राम अमलार जिला राजगढ़ ,श्री सोनू सनोडिया पिता श्री अंतर सिंह सनोडिया ग्राम दुलबजा जिला सिवनी, सुश्री कविता लिल्हारे ग्राम खरखड़ी जिला बालाघाट, श्री अरुण कुमार ठाकुर जिला सिवनी को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें