अभा गुलाब प्रदर्शनी में व्यवसायिक पुष्प उत्पादन के लिए रोहित श्रीवास्तव पुरस्कृत
23 जनवरी 2023, भोपाल । अ.भा. गुलाब प्रदर्शनी में व्यवसायिक पुष्प उत्पादन के लिए रोहित श्रीवास्तव पुरस्कृत -भोपाल में उद्यानिकी विभाग द्वारा गत दिनों आयोजित 42 वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में व्यवसायिक पुष्प उत्पादन के लिए युवा व्यवसायी श्री रोहित श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र श्री रोहित श्रीवास्तव को प्रदान किया । श्री रोहित श्रीवास्तव जिले के फंदा ब्लॉक के आंवला में पॉलीहाउस में गुलाब के पुष्प का उत्पादन करते हैं। उनके द्वारा उत्पादित किए गए गुलाब के फूलों की भोपाल के बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है । श्री रोहित श्रीवास्तव बीई इंजीनियर भी है।
महत्वपूर्ण खबर: दलहनी फसल गडमल को नई पहचान दिलाने में जुटे वैज्ञानिक