Awards And Recognition (पुरस्कार एवं सम्मान)

छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षक ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण’ से हुए सम्मानित

Share

15 फरवरी 2023,  राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षक ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण’ से हुए सम्मानित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत गत दिन शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर के शहीद श्री विनोद चौबे मेमोरियल ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान का समारोह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शिक्षक ही हमें सही रास्ते दिखाते हैं और उस मार्ग में चलने का ज्ञान प्रदान करते हंै। उन्होंने कहा कि संत कबीर के दोहे का स्मरण करते हुए कहा कि गुरू गोविन्द दोउ खडे, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं छुईखदान-गंडई-खैरागढ़ जिले के 9 विकासखण्ड के 30 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

जिसमें ज्ञानदीप पुरस्कार वर्ष 2022 से छुरिया विकासखण्ड के शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला बूचाबोटा श्री सुन्दरलाल साहू, राजनांदगांव विकासखंड के शिक्षक एल.बी पूर्व माध्यमिक शाला बधेरा श्रीमिती मधुलिका विश्वकर्मा एवं खैरागढ़ विकासखण्ड के शिक्षक एल.बी पूर्व मििाध्यमक शाला सण्डी श्रीमती निहारिका झा कुल 3 शिक्षकों का सम्मान श्रीफल, शॉल एवं सम्मान के रूप में 7 हजार रूपये प्रति शिक्षक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। साथ ही शिक्षादूत पुरस्कार वर्ष 2022 में कुल 27 शिक्षक को सम्मानीत करते हुए सम्मान के रूप में 5 हजार रूपये प्रति शिक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें 27 शिक्षकों को कुल 1 लाख 35 हजार रूपये का भुगतान किया गया है।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए: मुख्यमंत्री श्री बघेल

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *