इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र को हैदराबाद में मिला स्वर्ण पदक
22 फरवरी 2021, रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र को हैदराबाद में मिला स्वर्ण पदक – कृषि विश्वविद्यालय में पी.एचडी. शोधार्थी विकास लुनावत को स्वर्ण पदक 2020 से सम्मानित किया गया। यह स्वर्ण पदक, प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना स्टेट कृषि विश्वविद्यालय, हैदराबाद तेलंगाना में अखिल भारतीय कृषि छात्रसंघ द्वारा आयोजित 6वां राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में प्रदान किया गया, विकास लगातार छात्रों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
सम्मेलन में मुख्य रूप से डॉक्टर आर. सी. अग्रवाल (उप महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली) एवं डॉ. पी. राव वेलचला, कुलपति, प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना स्टेट कृषि विश्वविद्यालय, हैदराबाद तेलंगाना और देश के कई विश्वविद्यालय के कुलपति, अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के संरक्षक, पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, युवा छात्र एवं अन्य शिक्षाविद उपस्थित हुये।
म.प्र. में उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान प्रारंभ