एमपी फार्म गेट ऐप को मिला ई – गवर्नेंस अवार्ड
25 मार्च 2023, नई दिल्ली/भोपाल । एमपी फार्म गेट ऐप को मिला ई – गवर्नेंस अवार्ड – आज दिनांक 25 मार्च 2023 को नई दिल्ली स्थित दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में गरिमामय कार्यक्रम में कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया का ई -गवर्नेंस अवार्ड 2022 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा प्रवर्त एमपी फार्म गेट एप को दिया गया । पुरस्कार प्रोफेसर के के अग्रवाल चेयरमैन सीएसआई सह वाइस चांसलर गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कर कमलों द्वारा दिया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर एमपी गुप्ता आईआईटी न्यू दिल्ली, प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी आईआईटी कानपुर, प्रोफेसर डीके द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।उक्त पुरस्कार प्रबंध संचालक श्रीमती जी बी रश्मि के निर्देश पर श्री डी के नागेंद्र पूर्व अपर संचालक मंडी बोर्ड, श्री मुशर्रफ सुल्तान वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी भोपाल, चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे मंडी बोर्ड भोपाल, श्री योगेश नागले सहायक संचालक मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा ग्रहण किया गया ।एमपी फार्म गेट एप का प्रवर्तन 1 अगस्त 2022 को किया गया था विगत 6 माह में लगभग 13000 किसानों द्वारा 62 लाख कुंटल से अधिक की कृषि उपज एम पी फार्म गेट एप के उपयोग कर विक्रय की गई है जिसकी कुल कीमत लगभग 1427 करोड़ रुपए से अधिक रुपए रही है।
महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम