डॉ. नीता खांडेकर ऑनरेरी फेलो -2022 से सम्मानित
- (कृषक जगत, इंदौर )
26 अगस्त 2022 , डॉ. नीता खांडेकर ऑनरेरी फेलो -2022 से सम्मानित – सोसाइटी फॉर प्लांट रिसर्च, उत्तर प्रदेश द्वारा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से विद्वानों के साथ भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर की निदेशक डॉ नीता खांडेकर, को दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित सम्मान समारोह में गत दिनों आनरेरी फेलो – 2022 के रूप में सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि 1988 में स्थापित सोसाइटी फॉर प्लांट रिसर्च, उत्तर प्रदेश की कार्यकारी परिषद ने सोसाइटी के कल्याण कार्य हेतु फेलोस को शामिल करने के लिए पहली बार फेलोशिप कार्यक्रम आयोजित किया। सोसाइटी द्वारा अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र में डॉ खांडेकर द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान तथा प्रयासों की सराहना की गई, जिसके प्रत्युत्तर में डॉ खांडेकर द्वारा गहरी कृतज्ञता व्यक्त कर सोसाइटी को बढ़ावा देने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया गया। सोसाइटी द्वारा सभी फेलोस को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सोसाइटी द्वारा ऑनरेरी फेलो के रूप में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से अन्य जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें डॉ एमिलियानो मालेट्टा, बायो एनर्जी क्रॉप्स लिमिटेड, लंदन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी; प्रो. मंजीत सिंह कांग, कैनसस स्टेट यूनिवर्सिटी, मैनहट्टन के सहायक प्रोफेसर एवं पूर्व-कुलपति, पंजाब कृषि विश्व विद्यालय लुधियाना; प्रो. आर. आर. हंचिनल, पूर्व-कुलपति, यूएएस, धारवाड़ और पूर्व अध्यक्ष, पीपीवी और एफआरए; प्रो. सुरपनेनी कोटेश्वरा राव, कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, एवं प्रो. रामास्वामी नन्ना, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल; शामिल हैं।
महत्वपूर्ण खबर: कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को किया जाएगा सम्मानित – श्री एस के श्रीवास्तव