पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक और सर्वोत्तम आत्मा जिला पुरस्कार घोषित

15 फरवरी 2021, भोपाल। राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक और सर्वोत्तम आत्मा जिला पुरस्कार घोषित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मिशन आत्मा अंतर्गत राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक और जिला आत्मा पुरस्कारों के चयन हेतु गत दिनों कृषि संचालनालय, भोपाल  में राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी l चयन समिति द्वारा विभिन्न विभागों से राज्य स्तर के सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु निम्न 10 किसानों और 2 सर्वोत्तम आत्मा जिलों का चयन किया गया l

कृषि अभियांत्रिकी विभाग से श्रीमती कंचन वर्मा , होशंगाबाद और श्री शुभम दांगी इंदौर ,उद्यानिकी विभाग से श्री जितेन्द्र पाटीदार, रतलाम और श्री रमन सिंह काकोड़िया  सिवनी ,कृषि विभाग से श्री कुलदीप सिंह देवास, श्री गिरिराज सिंह यादव गुना, श्री संजय शर्मा खरगोन और श्री रघुवीर डहेरिया छिंदवाड़ा ,मत्स्य विभाग से श्रीमती राजकुमारी रायसेन और पशुपालन विभाग से श्रीमती अन्नू बाई राठौर नीमच का चयन किया गया l

इसी तरह सर्वोत्तम आत्मा जिला पुरस्कार में प्रथम  पुरस्कार कृषि तकनीकी प्रबंधन संस्था (आत्मा ) जिला खंडवा और द्वितीय पुरस्कार के लिए कृषि तकनीकी प्रबंधन संस्था जिला नीमच का चयन किया गया l  प्रथम पुरस्कार विजेता जिले को 1  लाख और द्वितीय पुरस्कार विजेता जिले को 50  हज़ार रु. की राशि प्रदान की जाएगी l
Advertisements