डॉ. इरीता मिश्रा को पीएचडी अवॉर्ड
15 मई 2023, भोपाल (कृषक जगत)। डॉ. इरीता मिश्रा को पीएचडी अवॉर्ड – प्रदेश के ग्वालियर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फरमेशन टेक्नालाजी एंड मेनेजमेंट से बीई एवं एमबीए करने के बाद भोपाल निवासी सुश्री इरीता मिश्रा को जार्जिया साउथर्न यूनिवर्सिटी से लॉजिस्टिक एंड सप्लाय चेन विषय पर पीएचडी अवॉर्ड हुई हंै तथा उन्हें वहां एक कन्वोकेशन में यह पीएचडी अवॉर्ड प्रदान किया गया। इरीता अमेरिका की विसकोनसिन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुई हैं। वे मप्र के वन विभाग के सचिव श्री अतुल मिश्रा की सुपुत्री हैं।
महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश के आम, गजक और गेहूं को मिला जीआई टैग