सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित
5 अगस्त 2022, इंदौर: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित – आत्मा योजना अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिये सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार हेतु प्रगतिशील कृषकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। पुरस्कार हेतु वे सभी कृषक आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में सक्रिय होकर उन्नत तकनीक का प्रयोग कर अधिकतम लाभ लिया हो। परियोजना संचालक ने बताया कि जिन कृषकों को आत्मा योजना अन्तर्गत पूर्व के विगत सात वर्षों में पुरस्कृत किया जा चुका है, वे कृषक पात्र नहीं होंगे। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त है।
महत्वपूर्ण खबर: किसानों को प्राकृतिक और लाभ की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा