Uncategorized

कृषक जगत – जैन इरिगेशन इजराईल यात्रा

6 मई को रवाना होगा कृषकों का दल

भोपाल। कृषि पर्यटन यात्रा की श्रृंखला में कृषक जगत द्वारा इस वर्ष आयोजित इजराईल यात्रा के लिए कृषकों का दल 6 मई को मुंबई से अम्मान के लिए रवाना होगा। इस दल में 50 प्रगतिशील कृषक शामिल हैं। ये सभी इजराईल के तेल अबीब में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एग्रीटेक 2018 का भी भ्रमण करेंगे। जैन इरीगेशन सिस्टम लि. के सहयोग से आयोजित इस 7 दिवसीय यात्रा में कृषक हाईटेक फाम्र्स, नर्सरी, किबुत्स का भ्रमण करेंगे। जहां वे आधुनिक ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग, खाद के लिए फर्टिगेशन सिस्टम आदि तकनीक का अवलोकन करेंगे।
इजराईल यात्रा के दौरान दल के सदस्य यरूसलम, डेड सी, विलिंग वाल जैसे दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। कृषि पर्यटन यात्रियों का दल 12 मई को अम्मान से स्वदेश वापसी के लिए रवाना होगा। कृषक जगत पूर्व में भी इजराईल, चीन, नीदरलैंड, टर्की आदि देशों की यात्राओं का आयोजन कर चुका है।

Advertisements