State News (राज्य कृषि समाचार)

विदिशा में कृषक प्रशिक्षण सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन

Share

02 मार्च 2024, विदिशा: विदिशा में कृषक प्रशिक्षण सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा दो दिवसीय एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण  सेमिनार  सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारम्भ विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व कृषि समिति के सभापति श्री धनराज सिंह दांगी, जिला पंचायत सदस्य श्री लाखन सिंह और सांसद प्रतिनिधि श्री बृजेश लोधी मौजूद  थे ।

श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा जिले में उद्यानिकी को  बढ़ावा  देने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी  जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। नगदी फसले लेने से  किसानों को त्वरित लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने किसानों को कार्यशाला में दी जाने वाली बहुमूल्य जानकारी को आत्मसात कर खेतों में उपयोग करने  की सलाह दी । कार्यशाला को सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी ने भी संबोधित किया।

उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने  कृषक प्रशिक्षण सेमीनार के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि उद्यानिकी के क्षेत्र में हुए  नवाचारों  से जिले के कृषकों को सहजता पूर्वक जानकारी प्राप्त हो सके, वहीं उनकी उद्यानिकी संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान हो इसलिए  उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में उत्कृष्ट उत्पाद लेने वाले उद्यानिकी  कृषकों  के द्वारा उत्पादित फल-फल सब्जी,  औषधियों  का प्रदर्शन स्टाॅल के माध्यम से किया गया। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग  द्वारा  क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने जिले के कृषकों से कार्यशाला में  शामिल होकर उद्यानिकी को बढ़ावा  देने के कार्यो में सहभागिता करने का आह्वान  किया। कृषि महाविद्यालय बासौदा  की  वैज्ञानिक श्रीमती प्रीति चौहान और श्री एनएस केल्कर ने  उद्यानिकी क्षेत्र में कम खर्च पर ज्यादा आमदनी कैसे प्राप्त करें, नगदी फसलों से होने वाले  लाभ , पर्यावरण में सुधार लाने के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग इत्यादि बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला। एकीकृत बागवानी विकास मिशन की इस कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला में पीएनबी प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबंधक श्री अजय सिंह परिहार के अलावा श्री सुनील जैन, श्री महाराज सिंह तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व कृषक  मौजूद रहे। वहीं विभिन्न कंपनियों के द्वारा उत्पादों  पर आधारित उपकरणों का प्रदर्शन आयोजन स्थलों पर किया गया ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements