जिला वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
03 अगस्त 2022, इंदौर: जिला वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अन्तर्गत जिला वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक कल कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से अभिसरण और इन परियोजनाओं की प्लानिंग क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग तथा प्रभावों के विश्लेषण हेतु कृषि उन्नत और आधुनिक तकनीकी प्रणालियों के समावेश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विभिन्न विभागों की योजनाओं को शामिल करते हुए परियोजना क्षेत्र के समुचित विकास के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाये। उद्यानिकी विभाग निर्मित संरचना के पास के किसानों हेतु ड्रिप एवं स्प्रींकलर उपलब्ध कराकर कम पानी में अधिक उत्पादन लेने हेतु प्रोत्साहित करें। बताया गया कि आजीविका मिशन द्वारा ऑनफार्म एवं ऑफफार्म में प्रोत्साहन दिया जायेगा। नॉबार्ड द्वारा मानपुर में एफपीओ का संचालन किया जा रहा है, उसी तर्ज पर क्षेत्र में परियोजना का क्रियान्वयन किया जाये। निर्देश दिये गये कि पशु पालन विभाग द्वारा 300 महिलाओं का पोल्ट्री फार्म क्लस्टर विकसित किया जाये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा परियोजना क्षेत्र में निर्मित किये जाने वाली जल संरचनाओं से नलजल योजनाओं को जोडा जाये। मनरेगा योजनान्तर्गत वाटरशेड ग्रामों में होने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाये।बैठक में समिति की सदस्य सचिव एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: सिंचाई उपकरण हेतु 27 जुलाई से 4 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित