राज्य कृषि समाचार (State News)

श्रीमती मैथिल को संचालक उद्यानिकी का भी प्रभार

आईएएस अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत

07 जनवरी 2025, भोपाल: श्रीमती मैथिल को संचालक उद्यानिकी का भी प्रभार – राज्य शासन ने आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया है। श्रीमती प्रीति मैथिल को सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ संचालक उद्यानिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। प्रमुख चुनिंदा अधिकारी इस प्रकार हैं-

श्रीमती प्रियंका दास को सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्री अविनाश लवानिया को सचिव मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार), श्रीमती सूफिया फारूकी को आयुक्त, महिला एवं बाल विकास तथा पदेन मिशन संचालक अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल (आतिरिक्त प्रभार), श्रीमती प्रीति मैथिल को सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (अतिरिक्त प्रभार), श्री अजय गुप्ता को संचालक कृषि, श्री श्रीकांत बनोठ को आयुक्त-सह- संचालक नगर एवं ग्राम निवेश भोपाल, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव को प्रमुख राजस्व आयुक्त, भोपाल तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार)।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements