Uncategorized

क्रिस्टल और एकैडियन प्लांट हेल्थ ने प्रस्तुत किया ‘टॉगलप्लस’

इंदौर। अग्रणी कृषि रसायन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड तथा एकैडियन प्लांट हेल्थ (एपीएच) के साथ मिलकर पहली बार पैदावार बढ़ाने वाला जैव उत्प्रेरक टॉगलप्लस को भारत में प्रस्तुत किया। एकैडियन कनाडा स्थित कंपनी है जो पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए फसलों की पैदावार अधिक से अधिक करने के लिये समर्पित है।
एकैडियन सीप्लांट्स लिमिटेड के सीईओ श्री जीनपॉल दिव्यू ने कहा, ‘क्रिस्टल भारत में एक प्रतिष्ठित एवं अग्रणी कृषि कंपनी है। इस कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क टॉगल प्लस को भारतीय किसानों के बीच ले जाने के लिये सर्वोत्तम माध्यम है। साझीदार के तौर पर काम कर रहे दोनों संगठन एकैडियन और क्रिस्टल, टॉगल प्लस की मदद से भारतीय किसानों की कृषि उत्पादन वृद्धि का प्रयास करेंगे।Ó क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के प्रबंध निदेशक श्री अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘पर्यावरण रूप से टिकाऊ प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर अधिक अनाज पैदा करना आवश्यक हो गया है। इसलिए बायोस्टुमिलेंट का उपयोग तेज गति से बढ़ रहा है। लेकिन भारतीय बाजार में इस वर्ग के ज्यादातर उत्पाद जरूरी नहीं कि यह प्रतिष्ठित एकैडियन प्लांट हेल्थ की ओर से टॉगलप्लस प्राकृतिक रूप से मूल जैविक प्रजाति एस्कोफाइलम नोडोसम से बना है। इस प्राकृतिक और पर्यावरण अनुकूल उत्पाद से किसानों को उनकी उपज में वृद्धि व अधिक दाम मिलने की भारी संभावना है।Ó कार्यक्रम में एकैडियन सीप्लांट्स लिमिटेड के प्रेसीडेंट श्री रोजर त्रिपाठी, क्रिस्टल के निदेशक श्री अनिल जैन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री सी.एस. शुक्ला, जोनल मैनेजर श्री सचिन मित्तल भी उपस्थित थे। श्री शुक्ला ने बताया कि टॉगलप्लस बायोस्टुमिलेंट एस्कोफाइलम नोडोसम पर आधारित है जो कि फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्राकृतिक तौर पर निकाला गया और वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित घटक है एवं इसे खासतौर पर उत्तरी एटलांटिक महासागर के अंतज्र्वारीय क्षेत्र में उगाया जाता है।

धान की फसल को खरपतवार से बचाने के लिए क्रिस्टल ने लॉन्च किया सिकोसा

Advertisements