पांच ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी
05 अगस्त 2023, इंदौर: पांच ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल,ग्वालियर, चंबल, रीवा,जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर , इंदौर , नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के ज़िलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में 13 % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश औसत से 15 % अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 11 % अधिक वर्षा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में हुई वर्षा की मुख्य मात्राएँ ( सेंटी मीटर में )
पूर्वी मध्य प्रदेश – नौगांव (छतरपुर) 13, मनगंवा ( रीवा ) 10, छतरपुर (छतरपुर) 10, पलेरा (टीकमगढ़) 9, गैरिहार (छतरपुर) 8, बल्देवगढ़ (टीकमगढ़) 7, खजुराहो (छतरपुर) 7, खरगापुर (टीकमगढ़) 7, खुरई ( सागर) 6, बड़ा गाँव धसान (टीकमगढ़) 5, मझगवां (सतना ) 5,राजनगर(छतरपुर) 5, रीवा (रीवा ) 5, गुनौर ( पन्ना ) 5, चुरहट (सीधी) 5, गढ़ाकोटा ( सागर) 4, जतारा (टीकमगढ़) ) 4, बालाघाट (बालाघाट) 4, देवसर(सिंगरौली) 4, पन्ना ( पन्ना ) 4, करकेली (उमरिया ) 4, वारा सिवनी ( बालाघाट ) 4, सरई (सिंगरौली) 4, हुजूर (रीवा ) 4, बैहर (बालाघाट) 4 हनुमना (रीवा ) 3, मैहर (सतना ) 3, सेमरिया (रीवा ) 3, रहली ( सागर) 3, चंदिया (उमरिया ) 3, बंडा ( सागर), पृथ्वीपुर ( निवाड़ी ) 3 सेमी वर्षा दर्ज़ की गई। पश्चिमी मध्य प्रदेश – रौन (भिंड ) 16, मिहोना ( भिंड ) 16, लहार ( भिंड ) 13, करैरा ( शिव वपुरी) 8, खनियाधाना ( शिवपुरी) 8, गोरमी ( भिंड ) 7, पि छोर ( शिवपुरी) 5, भिंड ( भिंड ) 5, नटेरन ( विदिशा ) 4, पठारी ( विदिशा ) 4, गंजबासोदा ( विदिशा ) 4, कुरवाई ( विदिशा ) 4, मुंगावली( अशोक नगर) 4, अटेर ( भिंड ) 4, गुलाबगंज ( विदिशा ) 4, ग्यारसपुर ( विदिशा ) 3,ग्वालियर ( ग्वालियर) 3, गैरत गंज ( रायसेन) 3, आरोन (गुना) 3, विदिशा (विदिशा ) 3, सेवढ़ा ( दतिया ) 3, सबलगढ़ (मुरैना ) 3, सिलवानी (रायसेन) 3, चांदेरी ( अशोक नगर) 3,सिरोंज (विदिशा ) 3, म्हगाँव ( भिंड ) 3, वीरपुर ( श्योपुर कलां ) 3. सेमी वर्षा दर्ज़ की गई। पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने 6 अगस्त की प्रातः 8 :30 बजे तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है , उसके अनुसार रीवा,सतना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ ज़िलों में कहीं -कहीं अति भारी की संभावना है , जबकि सीधी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, अशोकनगर , शिवपुरी, दतिया, भिंड,मुरैना और श्योपुरकलां ज़िलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। वहीं सिंगरौली, शहडोल,जबलपुर, सिवनी,गुना, ग्वालियर और विदिशा ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा संभावित है। आज 4 अगस्त के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन 60 % से कम वर्षा ,हरा रंग -19 से +19 % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )