राज्य कृषि समाचार (State News)

बीज-खाद के अमानक नमूनों के लॉटो का विक्रय प्रतिबंधित

खाद-बीज और औषधि गुणवत्ता की जांच जारी

19 अगस्त 2022, रायपुर ।  बीज-खाद के अमानक नमूनों के लॉटो का विक्रय प्रतिबंधित – कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के निर्देशानुसार खाद-बीज एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की जांच का अभियान राज्य के सभी जिलों में जारी है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। चालू खरीफ सीजन में अब तक बीज के 88 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 84 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को नोटिस जारी किया गया है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू खरीफ सीजन में बीज के अब तक 2841 नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, जिसमें से 2726 सैंपल मानक स्तर के तथा 88 सैम्पल अमानक पाए गए हैं, 27 नमूने अभी परीक्षण प्रक्रिया में हैं। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा राज्य के विभिन्न उर्वरक विक्रेता फर्मों से अब तक 1700 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 1542 नमूनों की जांच में 1458 नमूने मानक स्तर के तथा 84 अमानक पाए गए हैं। शेष 132 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह कीटनाशक औषधियों के 23 नमूने लिए गए है, जिसमें से 17 नमूने की रिपोर्ट मानक पायी गई है, जबकि दो नमूनों की गुवत्ता रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है, शेष 4 सेम्पल निरस्त कर दिए गए हैं।

महत्वपूर्ण खबर:छत्तीसगढ़ में 39 लाख हेक्टेयर से अधिक हुई खरीफ बोनी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *