झाबुआ जिले में यूरिया, डी.ए.पी. एवं एन.पी.के. का पर्याप्त भण्डारण
25 अक्टूबर 2021, झाबुआ । झाबुआ जिले में यूरिया, डी.ए.पी. एवं एन.पी.के. का पर्याप्त भण्डारण – वर्तमान में झाबुआ जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे कृषि एवं राजस्व अमले द्वारा निरंतर उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है।
उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान में जिले में आज 25 अक्टूबर को यूरिया 7125 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 2652 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. 391 मैट्रिक टन, एन.पी.के. 858 मेट्रिक टन, एवं एस.एस.पी. 1108 मैट्रिक टन उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले में रबी मौसम में आज तक 1653 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों के द्वारा क्रय किया जा चुका है। सहकारिता के माध्यम से 870 मैट्रिक टन एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से 783 मैट्रिक टन उर्वरक वितरण कार्य किया गया है।
माह अक्टूबर 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार रासायनिक उर्वरक प्राप्त कर सुरक्षित कर लेवें। उर्वरक क्रय करने हेतु स्वयं का आधार कार्ड की प्रति अवश्य ले जावें ,ताकि विक्रेता को पी.ओ.एस. मशीन से उर्वरक आवंटित करने में किसी प्रकार की कठिनाई न होवे।