State News (राज्य कृषि समाचार)

खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी आयोजित

Share

07 सितम्बर 2023, धार: खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी आयोजित – धार जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र धार में गत दिनों डीआरपी एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

श्री मोहन सिंह मुझाल्दा ,उप संचालक उद्यान द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में वर्तमान में 48 खाद्य प्रसंस्करण इकाई की ऋण स्वीकृति प्राप्त होकर 22 इकाइयों की स्थापना होकर कार्यरत है। जिला रिसोर्स पर्सन श्री तरुण पाटीदार द्वारा योजना में आवेदन, खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, उत्पादों की मार्केटिंग ब्रांडिंग FASSI पंजीयन के संबंध में, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री फ्रेंसीस हसदा द्वारा योजना में ऋण स्वीकृति एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र धार के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डी. एस. मंडलोई द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रसंस्कृत उत्पादों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिले के खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं उद्यानिकी विभाग के विकासखंड अधिकारी उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements